वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Five of cups
जीवनसाथी के चिड़चिड़ाहट और गुस्सैल स्वभाव रिश्ते में चिढ़ को भावना को बढ़ा सकता हैं. बात बात पर सामने वाला किसी भी बात को लेकर लड़ने की वजह ढूंढ लेता है. ये बात अब आपकी सहनशीलता के बाहर हो सकती हैं. इस समय आप इस रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के सभी प्रयास नाकामयाब होते नजर आ रहे है. बार बार कार्यों में आती हुई रुकावटें कार्य की गति को प्रभावित कर रही है. किसी नई नौकरी की प्राप्ति की सूचना थोड़ी राहत लेकर आ सकती हैं. हालांकि इस नौकरी मे वेतन वृद्धि सामान्य ही हैं. पर अभी आगे बढ़ने के लिए इसे स्वीकार कर सकते हैं. प्रिय के साथ किसी अन्य व्यक्ति की मित्रता आपको परेशान कर रही है. सामने वाला आपकी भावनाओं को नजरअंदाज कर रहा है. ऐसा आप महसूस कर रहे हैं. परिवार में किसी संपत्ति को लेकर चल रही बहस समझौते की स्थिति तक आ गई है. सभी लोग किसी बेहतर संपत्ति को खरीदने की बात पर सहमत हो सकते है.
स्वास्थ्य: सिर में लगी चोट ने काफी परेशानी खड़ी कर दी है. चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा की सलाह दी है.
आर्थिक स्थिति: समय प्रतिकूल है. किसी के साथ पैसों को लेकर लेनदेन न करें.
रिश्ते: कोशिश करें कि बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने का प्रयास कर पाए. किसी के गलत इरादों को सहन न करें.
दिशा भटनागर