Tarot Rashifal 28 April 2025 Dhanu (Sagittarius): कहीं भी धन का निवेश बिना सोचे समझे न करें, धन डूबने की संभावना बन रही हैं

Tarot Rashifal 28 April 2025 Dhanu (Sagittarius): किसी बड़े बुजुर्ग के बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक ने किसी अन्य ठंडे स्थान पर जाने की सलाह दी हैं. हो सकता हैं, कि अभी तक आपको वो पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ हैं. जो आपकी काबिलियत हैं. थोड़ा धैर्य है,आपको आपके कार्य की उचित पारिश्रमिक जरूर मिलेगा. यदि किसी नए काम की तलाश कर रहे हैं. तो यह समय उचित है.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु(Sagittarius):-
Cards:- The Emperor 

एक नए स्थान पर जाने की तैयारी कर सकते है. किसी बड़े बुजुर्ग के बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक ने किसी अन्य  ठंडे स्थान पर जाने की सलाह दी हैं. हो सकता हैं, कि अभी तक आपको वो पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ हैं. जो आपकी काबिलियत हैं. थोड़ा धैर्य है,आपको आपके कार्य की उचित पारिश्रमिक जरूर मिलेगा. यदि किसी नए काम की तलाश कर रहे हैं. तो यह समय उचित है. जल्द ही अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती हैं. अपने प्रिय के साथ शुरू में रिश्ते में उतनी मधुरता महसूस नहीं कर पा रहे थे. अब उस रिश्ते में माधुर्य बढ़ता दिख सकता हैं. यदि आपको सरकारी सहायता की आवश्यकता है,तो किसी उच्च अधिकारी की मदद से आपका कार्य पूरा हो जाएगा. अपने कार्यों की जिम्मेदारी स्वयं लें. दूसरों की निर्भरता से आपको बचना चाहिए. जरूरत पड़ने पर किसी की सहायता भी ले सकते हैं. किसी भी कार्य करते समय,अच्छे समय का इंतजार न करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पूर्व में लगी किसी चोट में पुनः दर्द होने लगा हैं. चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा की सलाह दी हैं. 

आर्थिक स्थिति: कहीं भी धन का निवेश बिना सोचे समझे न करें. धन डूबने की संभावना बन रही हैं. 

रिश्ते: मित्र के जन्मदिन के जश्न मना सकते हैं. सभी मित्र लोग अपने अपने परिवार के साथ शामिल हो सकते है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement