Tarot Rashifal 28 April 2025 Makar (Capricorn): इस समय किसी को पैसा उधार ना दें, वाहन चलाते समय लापरवाही न करें

Tarot Rashifal 28 April 2025 Makar (Capricorn): आपके कार्य क्षेत्र में एक व्यक्ति के आगमन से वातावरण काफी दूषित होने लगा हैं. सब एक दूसरे के कार्यों में परेशानी उत्पन्न करने लगे हैं. आपके लिए अब इस जगह कार्य करना दुर्भर होता जा रहा हैं. परअभी तक किसी अच्छी नौकरी को न प्राप्त करने के कारण मन में काफी तनाव बना हुआ हैं. आप अपने विचारों में चल रहे द्वंद से बाहर निकल नही पा रहे हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:- The Moon

आपके मन की निराशा और उदासी ने आपके जीवन में अपनी जगह काफी गहरी बना ली हैं. कहीं भी आपको सही राह नजर नहीं आ रही हैं. आपके कार्य क्षेत्र में एक व्यक्ति के आगमन से वातावरण काफी दूषित होने लगा हैं. सब एक दूसरे के कार्यों में परेशानी उत्पन्न करने लगे हैं. आपके लिए अब इस जगह कार्य करना दुर्भर होता जा रहा हैं. परअभी तक किसी अच्छी नौकरी को न प्राप्त करने के कारण मन में काफी तनाव बना हुआ हैं. आप अपने विचारों में चल रहे द्वंद से बाहर निकल नही पा रहे हैं. समय आपके लिए काफी प्रतिकूल है. आप और आपके प्रिय के रिश्ते के बीच किसी तीसरे व्यक्ति ने आकर शक की दीवार खड़ी कर दी हैं. आपके प्रिय आपसे ज्यादा सामने वाले की बातों पर विश्वास कर रहे है.  दोनों के बीच में काफी मतभेद होने लगे है. आपने कुछ समय अपने प्रिय से दूरी बनाने का विचार किया हैं. जिससे आपके प्रिय को न केवल अपनी गलती का अहसास हो ,बल्कि आपको भी इस तनावपूर्ण माहौल से बाहर निकलकर अपने लिए कुछ बेहतर सोचने का मौका मिले. आपके प्रिय आपसे बहुत प्रेम करते हैं. आपकी दूरी उन्हें आप दोनों के रिश्ते की गंभीरता को सोचने का मौका देंगी. और वो आपने रिश्ते में एक सुखद बदलाव लाने की कोशिश करेंगे. ऐसा आपको विश्वास हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: लापरवाही से वाहन चलाने के कारण पैरों में काफी चोट आ गई हैं.  चलने फिरने में आई दिक्कत के कारण  समय पर कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं. 

आर्थिक स्थिति: इस समय किसी को पैसा उधार ना दें. हो सके तो किसी से पैसा उधार ले भी नहीं. 

रिश्ते: लोगों से ज्यादा बात न करने की आदत के चलते किसी भी कार्य में आ रही परेशानी को दूर करने में दिक्कत आ सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement