Tarot Rashifal 27 may 2025 Pisces (meen): व्यावसायिक जीवन में अच्छा लाभ होगा, रिश्तों में सावधानी बरतें

Tarot Rashifal 27 may 2025 Pisces: कठिन परिस्थितियों का अंत अब होने जा रहा हैं. जिसके चलते राहत मिल सकेगी. बड़े भाइयों के साथ किसी व्यवसाय की शुरुआत की इच्छा रखते हैं. सभी लोग इस कार्य को लेकर काफी उत्साहित हैं. 

Advertisement
आज का टैरो राशिफल आज का टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

मीन(Pisces):-
Cards:-Ten of wands 

कार्य क्षेत्र में किसी नई परियोजना की पूरी जिम्मेदारी आपके सुपुर्द कर दी गई हैं. जिसके चलते काफी मेहनत करना पड़ रही हैं. स्थिति परेशानी भरी हो रही हैं. धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों को पूरा कीजिए. किसी बड़े अवसर की प्रतीक्षा कर सकते हैं. आने वाला ये अवसर आपके सामाजिक और व्यावसायिक जीवन में अच्छा लाभ लेकर आ रहा हैं. संतान के विवाह की चिंता हो सकती हैं. सामने वाला किसी भी वैवाहिक प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति नहीं दे रहा हैं. जिसके कारण सभी परिजन थोड़े नाराज हो सकते हैं.

Advertisement

किसी मित्र की अकस्मात मृत्यु के कारण उसके परिवार की जिम्मेदारी आपके ऊपर आने से आप पर दोहरी जिम्मेदारी आ सकती हैं. जल्द ही किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. कठिन परिस्थितियों का अंत अब होने जा रहा हैं. जिसके चलते राहत मिल सकेगी. बड़े भाइयों के साथ किसी व्यवसाय की शुरुआत की इच्छा रखते हैं. सभी लोग इस कार्य को लेकर काफी उत्साहित हैं. 

स्वास्थ्य:कार्य की अधिकता और मानसिक तनाव के चलते अनिद्रा की स्थिति बनी हुई हैं. खानपान और दिनचर्या को नियमित बनाएं. 

आर्थिक स्थिति: किसी के साथ पैसों का लेनदेन ना करें. हो सकता हैं, कि दिया गया पैसा वापस न मिले. 

रिश्ते: बहन के साथ रिश्ते में थोड़ा तनाव चल सकता हैं. आपके प्रेम संबंध से वो नाखुश हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement