Tarot Rashifal 27 may 2025 sagittarius (dhanu): रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं

Tarot Rashifal 27 may 2025 sagittarius: भौतिकवादी विचारों और वस्तुओं से दूर अध्यात्म के और झुकाव महसूस कर सकते है. ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास पहले से बढ़ सकता हैं. समाज सेवा संस्था के साथ मिलकर सेवा कार्यों में बढ़कर भाग लाने के प्रयत्न कर रहे हैं. 

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Chariot 

सही गलत को लेकर दुविधा हो सकती हैं. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी की गलती ने सभी को प्रभावित कर दिया है. उसकी बात बाहर आने से सभी लोगों को परेशानी उठाना पड़ेगी. इस बात को सोचकर सभी लोग चिंतित हो रहे हैं. सभी ने आपस में मिलकर इस समस्या का समाधान करने का फैसला लिया है. विवाह के बाद जीवनसाथी के साथ सामंजस्य स्थापित करने में काफी परेशानी हो रही हैं. सामने वाला स्वभाव में आपसे बिल्कुल विपरीत होने के कारण दोनों के बीच बात बात पर तनातनी हो सकती हैं.

Advertisement

दोनों के परिजनों ने मिलकर आप दोनों को समझाने का फैसला किया है. नए कार्य के सिलसिले में कुछ यात्राएं करना पड़ सकती हैं. इन यात्राओं के दौरान जीवन का सार समझ में आने लगा हैं. भौतिकवादी विचारों और वस्तुओं से दूर अध्यात्म के और झुकाव महसूस कर सकते है. ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास पहले से बढ़ सकता हैं. समाज सेवा संस्था के साथ मिलकर सेवा कार्यों में बढ़कर भाग लाने के प्रयत्न कर रहे हैं. 

स्वास्थ्य: पैरों में सूजन को लेकर परेशानी महसूस कर रहे हैं. इस सूजन के चलते चलना फिरना दुर्भर होने लगा हैं. 

आर्थिक स्थिति: कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता हैं. अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं. 

रिश्ते:काफी समय बाद मित्रो से मुलाकात खुशनुमा माहौल बना सकती हैं. सब लोग मिलकर अच्छा आनंदमय समय व्यतीत करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement