Tarot Rashifal 26 May 2025 Vrishabh(Taurus): वृष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, खानपान का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 26 May 2025 Vrishabh(Taurus): यह वक्त हार मानने का नहीं है. जरा सा भी प्रयास आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा. अभी तक आप मेहनत और बल के साथ कार्य क्षेत्र में अपनी सफलता को निश्चिंत करने के अथक प्रयास करते आए है.

Advertisement
Taurus Horoscope Taurus Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृषभ  (Taurus):-
Cards:- Ten  of wands

किसी कार्य की समाप्ति करीब ही है. कार्य की समाप्ति के पूर्व कुछ बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. इतनी मेहनत के बाद भी मदद करने वाला कोई हाथ सामने नजर नहीं आ रहा हैं. कार्य क्षेत्र में किसी परियोजना की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. शुरू में तो कार्य को बहुत जोश और उमंग से शुरू किया. पर अंत तक आते-आते आप खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे है. जल्द ही इस काम को समाप्त करने के पूरे प्रयास कर रहे है. यह वक्त हार मानने का नहीं है. जरा सा भी प्रयास आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा. अभी तक आप मेहनत और बल के साथ कार्य क्षेत्र में अपनी सफलता को निश्चिंत करने के अथक प्रयास करते आए है. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. इन स्थितियों से निकलने में आपका मार्गदर्शन करेंगे. जल्द ही आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिलती नजर आ रही है. इस सफलता के बाद नई अवसरों की प्राप्ति हो सकती हैं. धैर्य, संयम और नम्रता के साथ कार्य करना सभी क्षेत्रों में मान सम्मान के साथ आर्थिक लाभ की प्राप्ति भी करवाएगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता हैं. कार्य की अधिकता की वजह से जीवन में काफी उथल पुथल हो रही है. इसका असर खान-पान और दिनचर्या पर पड़ सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक चल रही है . अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर सकते हैं. धन का लेनदेन करते समय जरूरी कागजी कार्रवाई अवश्य करें. 

रिश्ते : रिश्ते बस नाम के रह गए हैं. कार्य की अधिकता और जीवन के उथल पुथल में किसी भी रिश्ते को सही समय नहीं दे पा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement