Tarot Rashifal 26 May 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, खानपान का ख्याल रखें

Tarot Rashifal 26 May 2025 Singh(Leo): थोड़ा सावधान रहें. ये वक्त आत्म चिंतन कर अपनी स्थिति को बेहतर बनाने का है. कार्य क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र में एक अच्छी पहचान बनाने की चाह कार्यों को बेहतर तरीके से करने को प्रेरित कर सकती हैं.

Advertisement
Leo Horoscope Leo Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards:-The Hermit 

खुद को काफी कमजोर महसूस करने लगे है. अतीत में हुआ कोई हादसा आपके सभी प्रिय और करीबी लोगों से आपको दूर कर सकता हैं. जिससे खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. किसी योजना पर सहयोगियों के  साथ कार्य करते हुए अचानक एक परिवर्तन आ सकता हैं. जिसके चलते कार्य को नए सिरे से शुरू करने की जरूरत पड़ सकती हैं. लोगों के साथ रिश्तों में कड़वाहट आने लगी है. आपका अच्छा स्वभाव और नम्रता भी इस कड़वाहट को दूर नहीं कर पा रही हैं. थोड़ा समय अकेला रहकर परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर सकते हैं. व्यवसाय को सही गति देने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. यह मुलाकात कार्यों को गति देने में काफी सहायक रह सकती है. लोगों की बातों को अनसुना करें. सामने वाला आपकी बातों को तोड़ मरोड़ कर सबके सामने आपकी छवि को खराब करने का प्रयत्न कर सकता हैं. थोड़ा सावधान रहें. ये वक्त आत्म चिंतन कर अपनी स्थिति को बेहतर बनाने का है. कार्य क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र में एक अच्छी पहचान बनाने की चाह कार्यों को बेहतर तरीके से करने को प्रेरित कर सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : मानसिक तनाव ने स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा दी है. बार-बार चोट लग रही है. जल्दबाजी और लापरवाही के चलते गिर  सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. किसी को उधार दिया पैसा वापस मिलने की उम्मीद है. संतान की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्च को लेकर चिंता हो सकती हैं. 

रिश्ते : प्रिय के साथ मुलाकात विवाद में तबदील हो सकती हैं. परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. किसी के विवाह को लेकर उत्साहित हो सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement