मकर (Capricorn):-
Cards:- Three of wands
कार्य क्षेत्र में नौकरी के साथ अन्य किसी व्यवसाय को स्थापित करने पर सोच विचार कर सकते हैं. अपनी क्षमता और काबिलीयत का आकलन कीजिए. ये विश्वास रखिए, कि यदि आप दोनो कार्यों को साथ चलाने का प्रयास करते है. तो सफल जरूर होंगे. विदेश में शिक्षा या नौकरी के लिए लंबे समय से प्रयासरत रहे है. जल्द ही ये इच्छा भी पूरी होने की प्रबल संभावना है. किसी सहयोगी के साथ चल रहे मतभेद को सुलझाने का प्रयत्न कर सकते हैं. ससुराल पक्ष से जो भी विवाद थे. उन पर सभी लोग बैठकर विचार विमर्श कर सकते हैं. जीवनसाथी की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा को पूरी कर सकते हैं. कुछ नए धन कमाने के रास्ते खुल सकते हैं. जिनसे अच्छा धन कमाने के अवसर मिल सकते हैं. साथ ही नए लोगों के साथ ही मुलाकात अच्छा प्रतिफल लेकर आएगी. ये समय अनुकूलता को लेकर आ रहा है. अच्छे समय का भरपूर लाभ उठाएं.
स्वास्थ्य : बाहर के खानपान से कोई रोग हो सकता हैं. बाहर का भी पानी न पिएं. खान पान में परहेज रखे. पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के नए अवसर प्राप्त कर सकते है. अचानक कहीं से पुरुस्कार या लॉटरी से अच्छी धन राशि प्राप्त हो सकती है.
रिश्ते: प्रिय का लंबे समय से कर रहे इंतजार का शुभ परिणाम प्राप्त हो सकता है. विवाह की स्वीकृति मिल सकती है. सभी लोग काफी उत्साहित हो रहे है.
दिशा भटनागर