Tarot Rashifal 26 May 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, लेनदेन से बचें

Tarot Rashifal 26 May 2025 Kumbh(Aquarius): समाज सेवा के कार्यों में रुचि लेंगे. अपने आस पास के वातावरण को समझकर उचित निर्णय लेकर आगे बढ़ें. हो सकता हैं, कि कुछ परिस्थितियां आपके विपक्ष में हो. पर ये समय हालातों पर काबू पाकर आगे बढ़ाने का हैं.

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards :- King of Cups 

व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. किसी रिश्ते में चल रही नाराजगी को खत्म करने के प्रयास कर रहे है. वक्त अनुकूल है. उस रिश्ते को सुधारने के सभी प्रयास सफल होंगे. पिता पुत्र के रिश्ते में नया मोड़ आ सकता हैं. प्रिय के परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते के लिए बात कर सकते हैं. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. कार्य क्षेत्र में आया नया अधिकारी अपने कठोर व्यवहार के चलते परेशानी खड़ी कर सकता हैं. कार्य क्षेत्र में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. सहयोगियों के साथ किसी नई परियोजना पर कार्य कर सकते है. विदेश यात्रा के योग बन सकते है. अपनी रुचि को व्यवसाय में बदलने पर विचार विमर्श कर सकते है. समाज सेवा के कार्यों में रुचि लेंगे. अपने आस पास के वातावरण को समझकर उचित निर्णय लेकर आगे बढ़ें. हो सकता हैं, कि कुछ परिस्थितियां आपके विपक्ष में हो. पर ये समय हालातों पर काबू पाकर आगे बढ़ाने का हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें. त्वचा रोग हो सकता है. गरिष्ठ और तले भुने खाद्य पदार्थों से दूर रहें. 

आर्थिक स्थिति: बड़ी धनराशि को छोटी छोटी जमापुंजियों में बांट सकते है. किसी नए घर को खरीदने की योजना बना सकते है. जमीन जायदाद के कार्यों में अपना हाथ आजमा सकते है. 

रिश्ते : घर के बुर्जुग व्यक्ति की समझाइए पर संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद को निपटने की कोशिश करेंगे. परिजनों के साथ बाहर घूमने जा सकते है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement