टैरो राशिफल 26 जून 2025: धनु राशि वालों मिल सकता है धन, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot horoscope 26 जून 2025: कार्य क्षेत्र में किसी परियोजना की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती हैं. इस परियोजना में आपको अपरिचित लोगों के साथ कार्य करना पड़ेगा. जिसके चलते खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. इस स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की समझाइश आपके लिए उत्साह का काम करेगी.

Advertisement
Sagittarius Tarot Horscope Sagittarius Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Seven of wands 

परिवार में आपके बढ़ते सम्मान से कुछ लोगों को ईर्ष्या हो सकती हैं. कोई व्यक्ति परिवार के किसी बड़े सदस्य से आपके खिलाफ गलत बातें करके आपकी छवि को सामने वाले के खराब करने की चेष्टा कर सकते हैं. इन सब बातों से मन काफी चिंतित हो सकता हैं. कार्य क्षेत्र में किसी परियोजना की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती हैं. इस परियोजना में आपको अपरिचित लोगों के साथ कार्य करना पड़ेगा. जिसके चलते खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. इस स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की समझाइश आपके लिए उत्साह का काम करेगी. परियोजना को सफल बनाने के लिए जोश खरोश से जुट गए है. जीवनसाथी द्वारा लगाए विश्वासघात के आरोप के चलते सभी लोग आपसे दूर हो गए है. बिना कोई सफाई सुने आपको दोषी करार दिया जा चुका है. इस बात को आप मन पर ले सकते हैं. अब अपने खुद पर लगे हर दोष को गलत साबित करने के भरसक प्रयास कर सकते हैं. हालांकि आप जानते हैं, कि जल्द ही आप खुद को सही साबित कर  सकेंगे. 

Advertisement

स्वास्थ्य:मानसिक तनाव का बढ़ना और कार्य की अधिकता आपको बीमार कर सकती हैं. जिसके चलते अवसाद की स्थिति बन जाएगी. 

आर्थिक स्थिति:किसी विदेशी संस्थान में धन निवेश कर सकते हैं. इस धन के अच्छे प्रतिफल मिलने की उम्मीद है. 

रिश्ते: बड़े भाई की शादी की तैयारियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं. कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात संभव हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement