मकर (Capricorn):-
Cards :- Eight of Cups
स्थान परिवर्तन करने की इच्छा नई जगह पर ले जा सकते हैं. रुके हुए जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर सकते हैं. पूर्व में किसी हादसे ने व्यवहार में क्रोध और रूखापन ला दिया है. इस व्यवहार के चलते लोग आपके साथ किसी भी तरह की बात करने में संकोच करते आए है. व्यवहार में बदलाव आपके लिए बेहतर हो सकता हैं. कार्यों को समय पर पूरा करे. अतीत की यादों को बार बार ताज़ा करने का प्रयास ना करें. जो कुछ भी अतीत में हो चुका है. वो वापस नहीं आएगा. इस परिस्थिति का दोहराव न हो इसके लिए किसी भी गलती का दोहराव न करें. व्यवसाय में सभी जरूरी पहलुओं का अच्छे से आकलन करें. फिर सजगता से आगे बढ़े. खुद पर और अपने ईश्वर पर विश्वास रखिए . आगे सब अच्छा होगा. हिम्मत,धैर्य और संयम रखिए. किसी रिश्ते के समाप्त होने की संभावना बन सकती हैं. ये रिश्ता पति पत्नी या साझेदारी का भी हो सकता हैं. काफी समय से रिश्ते को बचाने का प्रयास करते चले रहे है. लेकिन समय के साथ कटुता बढ़ती जा रही है.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. सिर की कोई पुरानी चोट उभर सकती है. थकान और कमजोरी कार्य में विघ्न डाल सकती हैं. खानपान में लापरवाही ना बरतें.
आर्थिक स्थिति : रुका हुआ धन प्राप्त होने में अभी और इंतजार करना पड़ेगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की सूचना भी मिल सकती है. फिजूलखर्ची ना करें.
रिश्ते : रिश्ते में थोड़ी तनातनी के कारण आप दूरी बना सकते हैं. जीवनसाथी के व्यवहार से मन उदास रहेगा. कोशिश करे की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो.
दिशा भटनागर