टैरो राशिफल 26 अप्रैल 2025: सिंह वाले नए कार्य की कर सकते हैं शुरुआत, आज इस एक गलती से रहें सावधान

Tarot horoscope 26 अप्रैल 2025: जो आपके अतीत के किसी व्यक्ति से जुड़ा हुआ है.  समाज सेवा से जुड़ सकते हैं.   अतीत में कुछ ऐसी गलतियां आपसे हो गई थी.  जिनके लिए आज तक मन में शर्मिंदगी बनी हुई हैं.  इन यादों से बाहर आने के लिए खुद में काफी बदलाव लाने का प्रयास कर सकते हैं.  कार्य क्षेत्र में आपके किसी कार्य की सफलता से सभी लोग प्रभावित हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader how will the day be for Leo zodiac people Know from Tarot card reader how will the day be for Leo zodiac people

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards:- Judgement 

पूर्व के कुछ ऐसे कार्य जिनके परिणाम आपको या तो खुशी देंगे,या फिर दुःख.  जल्द ही जीवन में घटित हों सकते हैं.  किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं.  जो आपके अतीत के किसी व्यक्ति से जुड़ा हुआ है.  समाज सेवा से जुड़ सकते हैं.   अतीत में कुछ ऐसी गलतियां आपसे हो गई थी.  जिनके लिए आज तक मन में शर्मिंदगी बनी हुई हैं.  इन यादों से बाहर आने के लिए खुद में काफी बदलाव लाने का प्रयास कर सकते हैं.  कार्य क्षेत्र में आपके किसी कार्य की सफलता से सभी लोग प्रभावित हैं.  किसी सहयोगी की भूल के चलते कोई अच्छा अवसर हाथ से निकल सकता हैं.  इस बात पर मन खिन्न हो सकता हैं.  फिर भी अपने क्रोध पर काबू कर उसको माफ करने का प्रयास करेंगे.  आपकी इस विनम्रता से सामने वाला अभिभूत हो जाएगा.  जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन काफी खुशनुमा स्थिति को बनाएगा.  खुद को और बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं.  साथ ही दूसरों के साथ अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएंगे.  कृतज्ञता और विनम्रता अपने स्वभाव में शामिल कर सभी जगह मान सम्मान प्राप्त कर सकते हैं.  जो बीत गया उसको भुलाकर आगे बढ़े.  

Advertisement

स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और स्वभाव में लापरवाही के चलते स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा करते चले आ रहे हैं.  इससे पूर्व की कोई बीमारी फिर से उभर सकती हैं.  

आर्थिक स्थिति: किसी मित्र के साथ साझेदारी में नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.  इसके लिए काफी धन का निवेश करना पड़ सकता हैं.  

रिश्ते: किसी रिश्ते में बढ़ते वैचारिक मतभेद उस रिश्ते की नींव को हिला सकते हैं.   ऐसे में कई बार बात का जवाब न देना बेहतर हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement