Tarot Rashifal 25 May 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, सावधान रहें

Tarot Rashifal 25 May 2025 Mithun: सबकी खुशियों का ध्यान रखते हुए अपनी खुशी को नजरंदाज करना काफी नुकसान का सौदा साबित हुआ है. किसी परिस्थिति में जब आपको अपनों के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत थी. तब लोगों ने आपकी किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की. ये बात आज भी आपको चुभती रही है.

Advertisement
Gemini Tarot Horscope Gemini Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards :- Five of wands 

अपने मन की स्थितियों से संघर्ष कर सकते हैं. लोगों के किए व्यवहार से कभी भी संतुष्ट नही हो पाए है. स्वार्थ से भरे रिश्ते और लोगों को हमेशा अपने आस पास पाया है. सबकी खुशियों का ध्यान रखते हुए अपनी खुशी को नजरंदाज करना काफी नुकसान का सौदा साबित हुआ है. किसी परिस्थिति में जब आपको अपनों के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत थी. तब लोगों ने आपकी किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की. ये बात आज भी आपको चुभती रही है. किसी भी वाद विवाद में ना उलझे. सामने वाला कोई कितना भी करीबी क्यों न हो. यदि वो गलत है,तो उसका पक्ष कभी भी न लें.  अपने कार्यों को हमेशा बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें. लोगों के द्वारा की गई आलोचना से विचलित न हो.  जो लोग आपके कार्य को नहीं समझ पाते,वो उसकी आलोचना करते है. यह लोगों का दोहरा चरित्र होता है. किसी नए व्यवसाय का अवसर मिल सकता है. अपनी कार्य शैली और कुशलता के साथ आगे बढ़े. 

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रहेगा. नींद के ना आने को लिए चिंतित रह सकते हैं. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का प्रयास कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: धन की आवक अच्छी रहेगी. किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता हैं. कहीं से अचानक से कुछ धनराशि उपहार स्वरूप मिल सकती हैं. 

रिश्ते: प्रिय के साथ मुलाकात सुखद रह सकती हैं. मित्रों के साथ काफी समय बाद मुलाकात हो सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement