कर्क (Cancer):-
Cards:- Eight of Cups
पूर्व की परिस्थितियों से बाहर आने के प्रयास सफल हो गए है. अब समय आगे बढ़ने का हैं. आगे अब कैसी भी परेशानियां आए. अब आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना हैं. आशा और उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कीजिए. स्थान परिवर्तन बेहतर निर्णय हो सकता हैं. हो सकता हैं कि आपका कोई करीबी इंसान, जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत इस समय हैं. वह आपको छोड़कर जा सकता है. इस स्थिति से आपको काफी दु:ख पहुंच सकता है. अपने सभी दुःख दर्द को समेटकर खुद को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं. चुनौतियों को पीठ दिखाकर वापस लौटना काफी परेशानी भरा हो सकता हैं. आप अपने कार्य से संतुष्ट नहीं है. कार्य क्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. साथ ही वहां का वातावरण अब मानसिक अशांति दे सकता हैं. ऐसी स्थिति में भी आप कार्य क्षेत्र में रुके रहेंगे. अच्छा अवसर मिलते ही इस जगह को छोड़ना आपके लिए अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य : विचारों में नकारात्मकता और मानसिक तनाव आपके स्वास्थ्य को खराब कर रहा है. अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए स्थान परिवर्तन आपके लिए अच्छा उपाय रहेगा.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होगी. कड़ी मेहनत के बावजूद प्रतिफल असंतोषजनक प्राप्त हो सकता है. आमदनी से ज्यादा खर्च से पारिवारिक कलह का वातावरण बन सकता है.
रिश्ते : रिश्ते में बहुत ज्यादा दूरियां उत्पन्न हो सकती हैं. इस समय वाद विवाद की जगह चुप रह के परिस्थितियों का अवलोकन करना बेहतर होगा.
दिशा भटनागर