टैरो राशिफल 25 मार्च 2025: कुंभ राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

जीवन की सभी परेशानियों के हल मिलने लगेगा. आप महसूस करेंगे जैसे आपकी प्रार्थनाओं का प्रतिफल ईश्वर ने आपको देना शुरू कर दिया हैं. जीवन में  नवीनता, ऊर्जा और जुनून का संचार हो सकता है. विदेश यात्रा की इच्छा भी शीघ्र पूरी हो सकती हैं.किसी नए व्यक्ति के साथ मुलाकात आपको पूर्व के कटु यादों से बाहर निकालने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं.

Advertisement

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
  Cards :- Ace of Swords
विचारों का नयापन और  कार्यों को लेकर नई सोच और नए योजनाएं लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकती हैं.सही गलत का अवलोकन करके निर्णय लेने का प्रयास कर सकते हैं.आपने निर्णय पर अडिग रहें.मनचाही नौकरी की प्राप्ति की सूचना मिल सकती है. नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. सभी के साथ समान व्यवहार लोकप्रियता में वृद्धि कर सकता हैं. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं . दान, धर्म और कर्म इन सब में दिल खोलकर धन को खर्च करते आए हैं. पर इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है,कि आपकी कमाई और दान के बीच अंतर रहना चाहिए. किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी हो सकती है .रुके हुए कार्यों को भी अचानक  से गति मिलने लगेगी. जीवन की सभी परेशानियों के हल मिलने लगेगा. आप महसूस करेंगे जैसे आपकी प्रार्थनाओं का प्रतिफल ईश्वर ने आपको देना शुरू कर दिया हैं. जीवन में  नवीनता, ऊर्जा और जुनून का संचार हो सकता है. विदेश यात्रा की इच्छा भी शीघ्र पूरी हो सकती हैं.किसी नए व्यक्ति के साथ मुलाकात आपको पूर्व के कटु यादों से बाहर निकालने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें .वाहन चलाते समय थोड़ा सावधान रहे. छोटी-मोटे चोट लगने की संभावना बन रही है.पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई हैं.

आर्थिक स्थिति : धन को खर्च सोच समझ कर करें . जरूरतमंदों की मदद करते समय अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखें.आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.

रिश्ते : किसी नए रिश्ते की शुरुआत की संभावना बन रही है. पुराने मित्र से मुलाकात भी संभव है.संतान के प्रति लगाव बढ़ता नजर आ रहा है. दोस्तों के साथ जश्न बनाने की तैयारी करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement