कन्या (Virgo):-
Cards:-Eight of swords
कुछ लोगों ने ईर्ष्या के चलते कार्य क्षेत्र या व्यक्तिगत जीवन में मार्ग में इतने अवरोध उत्पन्न हो गए है. कि जिनके चलते सफलता की सीढ़ी तक आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता हैं. आप खुद को इन बाधाओं के बीच शक्तिहीन महसूस कर सकते हैं. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए कदम बढ़ाएं. धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़े. अपने ऊपर हावी भय की दीवार को हटा कर बाहर आए. इस समय आपको साहसपूर्वक सत्य का मुकाबला करने के लिए अच्छी सलाह की जरूरत है.
अपने स्वयं के बनाए हुए भय के घेरे से बाहर निकलने और वास्तविकता का सामना हिम्मत से करें. कोशिश आपको सफलता के करीब ले जाएगी. आगे बढ़ने पर आप पाएंगे, कि समस्या उतनी बड़ी नहीं थी. जितना कि आप सोच रहे थे. कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता आपके लिए उन्नति के नए अवसर ला रही है. पुरजोर कोशिश आपके लिए बेहतर रहेगी. संतान की गलत संगत को लेकर चिंतित होने की जगह उससे बात करना ज्यादा आवश्यक है.
स्वास्थ्य: पैरों में पुरानी लगी चोट का दर्द बार बार उठने लगा है. लापरवाही से इस समस्या को टालना आगे बढ़ी परेशानी खड़ी कर देगा.
आर्थिक स्थिति: बिना लिखा पढ़ी के दूसरे के विश्वास पर किसी अन्य व्यक्ति को दिया उधार समय पर वापस न मिलने से चिंता होने लगी है. हालांकि सामने वाले ने विश्वास दिलाया है कि पैसा वापस जरूर मिलेगा.
रिश्ते:किसी बड़ी परेशानी के सुलझाने के बाद परिजनों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर रहे है. लंबी दूरी की यात्रा की योजना पर विचार कर सकते हैं.
दिशा भटनागर