मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Devil
अपने प्रेम संबंध में इतने उलझे हुए हैं,कि अपने आसपास की स्थितियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. आपके अतिवादी विचारों और अत्यधिक सुख समृद्धि प्राप्ति की इच्छा आपको समस्याग्रस्त कर सकती हैं. जो कुछ पास हैं,उसके साथ जीवन को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें. दूसरों की देखा देखी अपने को गलत साधनों की संगत से दूर रखें. हो सकता हैं, कि सामने वाले को इतना सब प्राप्त करने में काफी समय और मेहनत लगी हो. और आप सभी चीजों को कम से कम समय में प्राप्त करने की इच्छा रख रहे हो. ये समय धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ने का हैं.
ज्यादा जल्दबाजी कार्यों को बिगड़ सकती हैं. किसी के ऊपर अंधविश्वास करना आपको आर्थिक नुकसान दे सकता हैं. थोड़ा सावधान रहें. आपका कोई करीबी आपके साथ विश्वासघात कर सकता हैं. यदि सजग रहते हैं. तो कम से कम नुकसान होने की स्थिति बन सकती हैं. जीवनसाथी के साथ यदि किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हो गया हैं. तो स्वयं बढ़कर माफ़ी मांग लें. व्यर्थ में बात को आगे बढ़ाना जीवन में क्लेश कर देगा.
स्वास्थ्य:सिर में लगातार कुछ समय से खुजली हो रही हैं. चिकित्सक ने किसी त्वचारोग की संभावना जताई हैं.
आर्थिक स्थिति: बुरे व्यसनों और जुए में काफी कुछ धनराशि गवां सकते है. इन आदतों से दूर रहें.
रिश्ते:जो बीत गए उसे भुला कर रिश्तों में मधुरता लाइए. कही घूमने की योजना बना सकते हैं.
दिशा भटनागर