कर्क (Cancer):-
Cards:-Seven of Cups
कुछ लोगों के साथ आपके रिश्ते पहले से बेहतर हो चले हैं. जिसका फायदा आपके कार्य क्षेत्र में आपको मिल सकेगा. ऐसी आपको उम्मीद हैं. किसी की लुभावनी बातों में आकर कोई भी कार्य शुरू न करें. और ना ही किसी व्यवसाय में बिना जाने साझेदारी करें. सामने काफी अवसर जो काफी लुभावने होंगे,जल्द ही आ सकते हैं. इस समय धैर्य, संयम और समझदारी से सही चयन करना चाहिए. हो सकता हैं, कि कुछ लोग आपके चयन को समझदारी न माने. पर अगर आपको अपने फैसले पर विश्वास है. तो दूसरे लोगों की बातों को इतनी तवज्जो न दें.
कुछ लोग आपकी सफलता से ईर्ष्या कर सकते हैं. और कहीं न कहीं वो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते आए हैं. ऐसे लोगों के साथ सीमित मित्रता रखें. विवाह के लिए आए प्रस्तावों में कुछ काफी अच्छे लग सकते हैं. इन प्रस्तावों में से बेहतर प्रस्ताव का चयन कर आगे बढ़ा जा सकता हैं. आगे आने वाले समय में कुछ बदलाव आने की संभावना बन रही हैं.
स्वास्थ्य: पेट में बढ़ता हुआ दर्द आपको छोटी सी शल्य चिकित्सा तक ले आ सकता हैं. सही समय पर सही इलाज न लेने के कार्य समस्या काफी बढ़ चुकी हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी के कहने में आकर धन का निवेश ना करें. बल्कि स्वयं पूरी जानकारी एकत्र करें.
रिश्ते: सही जीवनसाथी का चयन थोड़ा मुश्किल लग रहा हैं. परिजनों के साथ इस मुश्किल को हल करने का प्रयास कर सकते हैं.
दिशा भटनागर