Tarot Rashifal 25 July 2025 Mesh(Aries): मेष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 25 July 2025 Mesh(Aries): अगर किसी योजना का पुनरावलोकन करना पड़े. तो पीछे कदम न हटाएं. यदि आप कहीं नौकरी कर रहे हैं.

Advertisement
मेष राशिफल मेष राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मेष (Aries):-

Cards:- Ten of wands

आप किसी ऐसे काम को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसको पूरा करना आपके लिए काफी मुश्किल हो रहा हैं. हो सकता हैं, कि जातक की मंजिल निकट ही हो. किंतु इस मंजिल की प्राप्ति उसे अथक प्रयासों के बाद ही हो पाएगी. अपनी मंजिल तक पहुंचते-पहुंचते अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक थकान का अनुभव हो सकता हैं. इस स्थिति में अत्यधिक श्रम की बजाय बुद्धि का उपयोग ज्यादा कारगर साबित होगा. कभी-कभी आपको अचानक से सफलता प्राप्त हो जाती है. पर सफलता के साथ ही काफी जिम्मेदारियां भी आपके कंधे पर आ सकती हैं. कुछ लोग आपकी योजनाओं को विफल करने के लिए सक्रिय हो सकते हैं. इस समय अपनी योजनाओं को पूरा करते समय किसी भी तरह की गलती न होने दें. अगर किसी योजना का पुनरावलोकन करना पड़े. तो पीछे कदम न हटाएं. यदि आप कहीं नौकरी कर रहे हैं. तो हो सकता हैं, कि आपके ऊपर काफी सारी जिम्मेदारियां का बोझ डाल दिया गया और आप उन्हें पूरा करने के लिए बाध्य है. सावधानी धैर्य के साथ काम करने का प्रयास करें. जरा सी भी असावधानी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: लापरवाही से वाहन चलाने के कारण छोटी सी दुर्घटना हो सकती हैं. जिसमें पैरों में चोट लग सकती हैं.

आर्थिक स्थिति:अभी तक पैसों की जो भी तंगी महसूस कर रहे थे. अब उसमें सुधार आता नजर आएगा.

रिश्ते: अतीत के किसी रिश्ते का अंत आपको दुःखी कर सकता हैं. जिससे मन काफी उदास बना हुआ हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement