Tarot Rashifal 25 April 2025 Kumbh (Aquarius): जानिए कैसा बितेगा आज का दिन होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 25 April 2025 Kumbh (Aquarius): कार्य क्षेत्र में कुछ निर्णयों के गलत होने से काफी लोगों को नौकरी से इस्तीफा देना पड़ सकता हैं. हो सकता है कि इस स्थिति में आप भी शामिल हो. अचानक से घटित इस घटना से कुछ अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए सफलता के नए रास्ते बना सकती हैं.

Advertisement

टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Eight of Cups 

पूर्व के अनुभवों से सबक लेकर सजग रहना चाहिए. कोई दुर्घटना जिससे काफी आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी सहन कर चुके हैं. उसकी कटु स्मृतियां वर्तमान जीवन में अवरोध उत्पन्न कर  सकती हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ निर्णयों के गलत होने से  काफी लोगों को नौकरी से इस्तीफा देना पड़ सकता हैं. हो सकता है कि इस स्थिति में आप भी शामिल हो. अचानक से घटित इस घटना से कुछ अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए सफलता के नए रास्ते बना सकती हैं. कुछ लोग इस बात को लेकर खुश नहीं हो रहे है. उन लोगों की बातों को ज्यादा मत सोचिए. साथ ही अपने भविष्य की बातों को ज्यादा लोगों से साझा न करें. कुछ बातों को खुद के दिल और दिमाग में ही बसा रहने दें. कोई बड़ा अवसर जल्द ही मिलने की उम्मीद दिखाई दे सकती हैं. इस अवसर में आपको अपने लिए सफलता मिलने की संभावना बनती नजर आ सकती हैं. परिवार के कुछ लोगों की बातों से मन व्यथित हो रहा है. अपनी सोच को किसी दूसरी दिशा में पलटने का प्रयास करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पेट में तीखे मसालेदार खानपान के चलते काफी परेशानी हो रह है. इसके चलते नींद नहीं आ पा रही है. 

आर्थिक स्थिति: कही से उधार लिए पैसा सही समय पर वापस करके सामने वाले का भरोसा बनाएं रख सकते हैं. 

रिश्ते: वैवाहिक जीवन में पिछले कुछ कटुता बढ़ गई है. किसी को लेकर जीवनसाथी शक कर बढ़ सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement