मेष (Aries):-
Cards:- The High Priestess
अध्यात्म की तरफ मन का झुकाव होने लगा हैं. ऐसा लगने लगा हैं, कि जैसे इस भौतिकवादी वस्तुओं से अब मन ऊबने लगा है. कार्य क्षेत्र में आ रही किसी परेशानी में आपका कोई करीब व्यक्ति आगे बढ़कर आपकी मदद के लिए आ सकता हैं. अपने अंदर छिपी भावनाओं को अपने परिजनों के सामने रख सकते हैं. कुछ ऐसी बातें किसी दूसरे की जो आपको तकलीफ दे सकती हैं.
उसको सामने वाले को बता सकते हैं. अपने भीतर की रचनात्मकता को पहचानें और आगे बढ़ें. किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो. जो अपनी सफलता के अहंकार से ग्रस्त हो. उसके साथ अपनी मित्रता को सीमित दायरे में रखिए. किसी आध्यात्मिक गुरु या मार्गदर्शक की मदद से अपने जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते खोजने का प्रयास कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: हमेशा रहने वाला सिरदर्द माइग्रेन में बदल सकता हैं. अपने को मानसिक तनाव से दूर रखने का प्रयास कीजिए.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता हैं. इस पैसे का सही जगह पर निवेश की योजना बना सकते हैं.
रिश्ते: अपने प्रिय से अपने मन की बात कहिए. जिससे रिश्ते में कोई गलतफहमी उत्पन्न नहीं होगी.
दिशा भटनागर