Tarot Rashifal 24 June 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को मिल सकता है ऐसा पैसा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 24 June 2025 Kumbh(Aquarius): भविष्य की अपनी योजनाओं को अभी दूसरों के साथ साझा न करें. यह आपके लिए हितकर नहीं है. आपको सभी अपने शुभचिंतक लगेंगे. पर किसके मन में क्या है. उसको समझना आसान नहीं है.

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:-Eight of wands

पूर्व की परिस्थितियां अब  पहले से अनुकूल होती दिखाई दे रही है. जल्द ही कुछ अच्छे शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती हैं. जो नई  नौकरी,परिवार में किसी नन्हे व्यक्ति का आगमन या व्यवसाय में सफलता प्राप्ति हो सकता हैं. जिससे जीवन में उल्लास और नवीनता का संचार होगा. अपनी योग्यता और काबिलियत दूसरों के सामने साबित कर अपने लिए एक नई पहचान बना सकेंगे. किसी नई नौकरी की शुरुआत हो सकती हैं. हो सकता हैं,कि काफी समय से नौकरी में मनचाही पदोन्नति की बनी चाह भी पूरी हो जाए. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की सूचना भी मिल सकती हैं . जो आपको उत्साहित कर देगी. किसी नए कार्य की शुरुआत  को लेकर योजना बना सकते हैं. किसी भी स्थिति में सभी  परिस्थितियां आपके पक्ष ही में होंगी. निश्चिंत रहिए. आपके सामने काफी सारे अवसर आ सकते है. जिसके कारण काफी दुविधा महसूस करेंगे. भविष्य की अपनी योजनाओं को अभी दूसरों के साथ साझा न करें. यह आपके लिए हितकर नहीं है. आपको सभी अपने शुभचिंतक लगेंगे. पर किसके मन में क्या है. उसको समझना आसान नहीं है. इसलिए थोड़ी सतर्कता बरतनी आवश्यक है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : संतान की स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. कार्य की अधिकता के चलते स्वास्थ्य के साथ लापरवाही ना करें. 

आर्थिक स्थिति : आने वाले अवसर आर्थिक स्थिति को काफी अच्छा बना सकते हैं. पिता से पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलता नजर आ रहा है. भाई बहनों से आर्थिक मदद मिल सकती हैं. 

रिश्ते : विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता हैं. परिवार के साथ किसी रमणीक स्थल की यात्रा का योग बन सकता हैं. प्रेम संबंध में नयापन आएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement