कर्क (Cancer):-
Cards:- Six of Cups
कोई प्यार भरा संदेश जल्द ही आपको प्राप्त हो सकता हैं. हालांकि उस व्यक्ति को लेकर आपके दिल में भी मधुर भावनाएं है. पर आप अभी तक उन भावनाओं को सामने वाले से व्यक्त नहीं कर पाए थे. इस प्रणय प्रस्ताव से आप अपने जीवन में कुछ मधुर बदलाव महसूस कर सकते है. नई नौकरी की प्राप्ति में किसी बुजुर्ग महिला का सहयोग मिल सकता हैं. कुछ अच्छे अवसर जल्द ही कार्य क्षेत्र में आ सकते हैं. विवाह के लिए उपयुक्त प्रस्ताव मिल सकता हैं. इस समय मन में सुख समृद्धि से कुछ विचलन महसूस हो सकता हैं. मन अध्यात्म की तरफ बढ़ सकता हैं. ईश्वर के प्रति विश्वास और गहरा होगा. संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते है. घर के पुनर्निर्माण की योजना बना रहे हैं. जिसमें आपके परिजनों की सहमति बन रही हैं. कुछ कठिन परिस्थितियों के साथ जल्द ही सामना हो सकता हैं. अपने आस पास के वातावरण को लेकर सतर्क रहें. ऐसा न हो, कि कोई आपके अहित में कोई कार्य कर दें.
स्वास्थ्य: पेट में दर्द की वजह लिवर में सूजन हो सकती हैं. किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: माता या किसी अन्य परिवार की बड़ी महिला से कोई कीमती उपहार प्राप्त हो सकता हैं. अपने खर्चों पर रोक लगाएं.
रिश्ते: बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ अपना व्यवहार आत्मीयतापूर्ण रखें. सामने वाला मान सम्मान प्राप्त करने का हकदार हैं.
दिशा भटनागर