Tarot Rashifal 24 July 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 24 July 2025 Dhanu(Sagittarius): कुछ दिन से किसी के साथ आपका विवाद चला आ रहा हैं. इस विवाद के चलते आपके कार्यों में काफी अड़चन आ सकती हैं. सामने वाला आपके किसी भी कार्य को सफलता के करीब तक नहीं जाने दे रहा है.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Nine of Pentacles

सब कुछ प्राप्त होने के बाद भी कुछ कमी महसूस कर सकते हैं. ऐसा लगेगा कि जैसे जीवन में यह सुख सुविधा अधूरी हैं. किसी महत्वाकांक्षा का पूरा न होना आपके मन में कमी का एहसास कर रहा है. किसी बड़े व्यवसाय की शुरुआत कुछ समय पूर्व आपने अपने करीबी मित्रों के साथ मिलकर की होगी. जो आप काफी आगे बढ़ रहा हैं. आप सबकी मेहनत सफलता के नए रास्ते खोल रही हैं. पूर्व में किए गए प्रयास का प्रतिफल मिल सकता हैं. किसी बड़े और प्रतिभाशाली व्यक्ति से हुई मुलाकात आपको नौकरी दिला सकती है. कुछ दिन से किसी के साथ आपका विवाद चला आ रहा हैं. इस विवाद के चलते आपके कार्यों में काफी अड़चन आ सकती हैं. सामने वाला आपके किसी भी कार्य को सफलता के करीब तक नहीं जाने दे रहा है. विवाह के लिए आए प्रस्तावों में से आपको कोई भी रिश्ता अच्छा नहीं लग रहा. आपके इस मीनमेख निकालने वाले रवैए से आपके परिजन काफी परेशान हो सकते हैं. अपने मन को शांत करने का प्रयास करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: गले में सूजन के चलते बोलने में परेशानी हो रही हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा की सलाह दी हैं.

आर्थिक स्थिति: माता से प्राप्त कीमती वस्तु की चोरी हो सकती हैं. आप परिवार के किसी सदस्य पर शक कर सकते हैं.

रिश्ते: परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का आनंद ले सकते हैं. ये समय सभी के लिए आनंदमय रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement