कन्या (Virgo):-
Cards:- Eight of wands
शीघ्र ही कुछ समाचार आपकी तरफ आते नजर आ रहे है. आप अपनी प्रतिभा सबसे छुपाते आए है. अब वक्त आ चुका है आपकी प्रतिभाओं को सबके सामने लाने का. आपके पक्ष में अब सब कुछ इतनी जल्दी घटित होगा,जैसे आपके लिए सारे दरवाजे ईश्वर ने खोल दिए हो. अभी तक चले आ रहे सारे कार्यों में तेजी आ जायेगी. आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होने लगेगी.
थोड़ी सतर्कता बरतना आपके लिए अच्छा रहेगा. आगे बढ़ने के लिए कई मार्ग दिखाई दे रहे है. लेकिन जब बहुत कुछ एक साथ हाथ में आ जाए तो उसे संभालना मुश्किल होता है. तब आपको अपनी प्राथमिकताएं तय करके आगे की अपने सफर को सुगम बनाना चाहिए. आपके परिवार में किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी पूरे वातावरण में खुशियों को फैला देगी. विदेश यात्रा या विदेश में कार्य करने की आपकी इच्छा भी अब पूरी होने जा रही है. अगर कोई खबर उस रूप में न आए जैसा अपने सोचा था. तो कोशिश करना चाहिए , उस खबर को समझने की.
दिशा भटनागर