Tarot Rashifal 24 April 2025 Kanya (Virgo): किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं, नकारात्मक विचारों से बचें

Tarot Rashifal 24 April 2025 Kanya (Virgo): चारों तरफ से विचारों की नकारात्मकता आपको घेर सकती हैं. अपने हिम्मत और मनोबल को बढ़ावा दीजिए. किसी भी स्थिति में अपने कदम पीछे न हटाएं. हो सकता हैं, कि जहां से आप कदम पीछे करें वहीं से कुछ दूर सफलता आपका इंतजार कर रही हो. प्रिय के साथ रिश्ते में बढ़ते तनाव को कम करने का प्रयास करें. अगर आप किसी बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- The Hanged Man 

किसी बड़े बदलाव के आने से जीवन में काफी कुछ परिवर्तित हों रहा हैं. अचानक से कठिन परिस्थितियों के बीच खुद को खड़ा पा सकते हैं. चारों तरफ से विचारों की नकारात्मकता आपको घेर सकती हैं. अपने हिम्मत और मनोबल को बढ़ावा दीजिए. किसी भी स्थिति में अपने कदम पीछे न हटाएं. हो सकता हैं, कि जहां से आप कदम पीछे करें वहीं से कुछ दूर सफलता आपका इंतजार कर रही हो. प्रिय के साथ रिश्ते में बढ़ते तनाव को कम करने का प्रयास करें. अगर आप किसी बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. तो उस बात से संबंधी और जानकारियां एकत्र कर सकते हैं. परिजनों के साथ किसी अच्छी यात्रा पर जाने की योजना नई ऊर्जा और उत्साह को बढ़ा सकती हैं. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा लघु उद्योगों की तरफ ध्यान आकर्षित कर सकती हैं. इस तरह समाज सेवा की तरफ अपने कदम बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: अत्यधिक योगा और ध्यान साधना के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं. किसी भी चीज की अति न करें. खानपान को नियमित करें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं. इस उधार के वापस मिलने की आपको कोई उम्मीद नहीं थी. 

रिश्ते: ननिहाल जाने का अवसर मिल सकता हैं. ननिहाल में किसी बड़े उत्सव में शामिल होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement