कन्या (Virgo):-
Cards:- Three of swords
जीवनसाथी आपसे कोई बात छिपा सकता हैं.ये बात आपको पता हैं.फिर भी आप सामने वाले से इस बात को सुनना चाह रहे हैं.कुछ समय से रिश्ते किसी तीसरे की उपस्थिति आप महसूस कर सकते हैं.ये बात पता चलने से आप अवसाद में आ सकते है.कार्य क्षेत्र में किसी नए अधिकारी के आने से आप खुद को अकेला महसूस कर रहे है.नए अधिकारी द्वारा सभी विभागों में अपने पसंद के लोगों की नियुक्ति कर दी है.जिससे आप अपने साथ भेदभाव महसूस कर रहे है.नौकरी में स्थानांतरण की इच्छा अपने उच्च अधिकारियों के सामने रख सकते है.आपको विश्वास है कि आपकी बात को समझने की कोशिश करेंगे.व्यवसाय में आपके साझेदार द्वारा आपके साथ विश्वासघात करने से आपका भरोसा टूट गया है.व्यवसाय को नए सिरे से पुनः उठाने का प्रयास करने की योजना बना सकते है.आपने अपने साझेदार के साथ अपने रिश्ते खत्म कर दिए है.आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ आपकी बढ़ती हुई अनबन से अन्य सदस्य चिंतित हो रहे है.
स्वास्थ्य: हृदय से संबंधित कोई समस्या शुरू हो रही है.जिसके चलते आपको हस्पताल में जाना पड़ सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में हुए घाटे से आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो रही है.कर्ज लेने की जरूरत पड़ सकती हैं.
रिश्ते: सामने वाले को उसके कर्मों की सजा मिल सकती हैं.उसको भी अपने प्रिय से धोखा मिल सकता हैं.
दिशा भटनागर