कर्क (Cancer):-
Cards:- Three of Pentacles
किसी नए व्यवसाय को जो आप मित्रों ने मिलकर शुरू किया हैं.उसमें आगे अच्छे अवसर लाभ प्राप्ति के आ सकते हैं.कुशलता तो आपके कार्य में हैं.लेकिन अनुभव की कमी होने के कारण कई बार कार्य में मनचाही सफलता की प्राप्ति नहीं हो पाती हैं.हो सकता हैं,आपके मस्तिष्क में एक साथ कई योजनाएं चल रही हैं.उनमें से कुछ की शुरुआत भी हो चुकी हैं.इन कार्यों की सफलता लिए आपको और अधिक परिश्रम करने की जरूरत पड़ सकती हैं.साथ ही आपको इस बात की भी आवश्यकता हैं,कि आप अपनी योजनाओं का पुनरावलोकन करें.किसी के साथ बिगड़े हुए संबंध भी अचानक आश्चर्यजनक रूप से सुधर सकते हैं.सही समय पर अवसरों का उचित लाभ उठाने पर नौकरी में मनोनुकूल पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती हैं.कार्य में असफलता आपके अनुशासनहीन स्वभाव और कार्य के प्रति निष्ठावान नहीं होने के कारण मिल सकती हैं.
स्वास्थ्य: हाथ पैरों में दर्द होने लग सकता हैं.शरीर में बढ़ती कमजोरी के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: पिता से आर्थिक लाभ मिल सकता हैं.पिता की संपत्ति से हिस्सा मिलने की संभावना बन रही हैं.
रिश्ते: मित्र से किया मजाक मस्ती उसको बुरा लगा सकता हैं.प्रिय के साथ वक्त बिता सकते हैं.
दिशा भटनागर