कर्क(Cancer):-
Cards :- Five of swords
किसी मित्र ने अच्छे चलते कार्यों में बाधा उत्पन्न कर दी है.आपका विश्वास को चोट पहुंच सकती है.मन इस स्थिति के लिए तैयार नहीं था.जीवनसाथी के साथ वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है.विवाह विच्छेद की संभावना बन रही है.दोनों के परिजन इस अप्रिय स्थिति से परेशान हो सकते है.किसी कीमती वस्तु को खोने की आशंका से मन परेशान हो सकते है.बार बार किसी स्थिति में खुद को घिरा पा सकते है.पूर्व में की गई किसी भी गलती का दोहराव न करें.कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी अनैतिक साधन का प्रयोग न करें.गलत तरीके से हासिल किए गए कार्य भविष्य में ग्लानि और दुःख दे सकता है.किसी सहयोगी के साथ मतभेद गहरा हो सकता है.इस स्थिति को और आगे न बढ़ने दे.हो सकता है आपको आगे इस स्थिति पर अफसोस हो.
स्वास्थ्य : पूर्व की स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल सकती है.खानपान और नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है.आंखों की परेशानी हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: उधार दिया पैसा वापस नहीं मिल है.सामने वाला पैसे की बात को मुकर गया है.व्यर्थ के खर्चे पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: प्रिय किसी बात से नाराज होकर दूर जा सकता है.मित्र के सहयोग से प्रिय को मनाने का प्रयास कर सकते है.
शुभ दिन: सावन मास के हर दिन में शुभ्रता है.
शुभ रंग: सुनहरा पीला
शुभ अंक:22,25,26,27
दिशा भटनागर