वृश्चिक(Scorpio):-
Cards:- Eight of cups
किसी नए कार्य में अचानक से कोई बड़ी परेशानी आ गई हैं. इसके चलते आपको कार्य को रोकना पड़ सकता हैं. जिससे आपके कार्य की सफलता पर प्रभाव पड़ सकता हैं. कोई सहयोगी आपकी योजना को अपना बनाकर उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकता हैं. जिस कारण आपको नुकसान हो सकता हैं. इस बात को लेकर आप दोनों में लड़ाई हो सकती हैं. ये समय आपके लिए काफी प्रतिकूल हैं. किसी भी कार्य में जरा सी भी लापरवाही आपको बड़े नुकसान में पहुंचा सकती हैं. अपनी योजनाओं को पूरा होने से पहले साझा न करें. दूसरों पर अतिविश्वास करने की आदत कभी कभी अच्छे खासे धोखे में डाल सकती हैं. गुस्से और वाणी पर संयम रखें. कार्य में विलंब होने पर धैर्य और संयम बनाए रखें. परेशानियां आती रहती हैं. उनका सामना करना आगे बढ़ने के रास्ते पर ले जाता हैं. अपने सभी कार्यों को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. और साथ ही अपने निर्णय स्वयं ले. दूसरों पर ज्यादा निर्भरता आपके आत्मविश्वास को कम कर सकती हैं.
स्वास्थ्य: गले में खराश के चलते बोलने और खाने पीने में काफी दर्द महसूस कर रहे हैं. चिकित्सक की सलाह पर सही दवाओं का सेवन करें.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर चिंतित हो सकते है. परिवार में किसी के लंबे समय से चल रहे इलाज में काफी धनराशि खर्च हो सकती हैं.
रिश्ते: पति पत्नी के संबंध में किसी तीसरे ने आकर गलतफहमियां उत्पन्न कर दी हैं. जिसके चलते दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं.
दिशा भटनागर