मिथुन (Gemini):-
Cards :- Five of pentacles
उच्च अधिकारियों से बढ़ते तनाव के कारण नौकरी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. यह स्थिति काफी परेशानी वाली साबित होगी. नई नौकरी की तलाश की कोशिश कर सकते हैं हो सकता है, कि नौकरी की जगह किसी छोटे व्यवसाय को शुरू करने का विचार बनाया जाए . व्यवसाय में अचानक से रुकावटें आने लगी हैं. इन रूकावटों को दूर करने के लिए धन की आवश्यकता पड़ सकती है. वर्तमान स्थिति में धन की परेशानी से जूझ सकते हैं. संबंधों में भी अचानक से काफी तनाव आने लगा है .वैवाहिक जीवन में आपसी सामंजस्य ना हो पाने के कारण विवाह विच्छेद की संभावना बन सकती है . दोनों के परिजन लगातार समझने का प्रयास कर रहे हैं. किंतु समस्या सुलझा नहीं रही है.आप दोनों सहमति से अलग होने का फैसला कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : संतान के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता रह सकती है. दुर्घटना में लगी चोटों के कारण बार-बार अस्पताल जाना पड़ सकता है.इन सभी परिस्थितियों में मानसिक तनाव की अधिकता बनी रहेगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक हानि की संभावना बन सकती है. किसी से पैसे उधार मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. कर्ज की अधिकता बढ़ सकती है .पैसों को लेकर परिवार में तनाव की स्थिति बन रही है.
रिश्ते : प्रेम संबंध में तनाव हो सकता है .आपसी बातचीत से बातों को सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं.परिजनों के साथ मिलकर समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श करेंगे.
दिशा भटनागर