टैरो राशिफल 21 अक्टूबर 2021: कार्तिक मास के पहले दिन कर्क, सिंह, धनु और कुंभ के लिए शुभ संकेत, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Tarot horoscope 21 अक्टूबर 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कार्तिक मास के पहले दिन वृष राशि के जातक किसी भी प्रकार की यात्रा स्थगित कर दें. मकर राशि के जातकों की सफलता से विरोधी जलेंगे, इन्हें सतर्क रहने की जरूरत हैं. जानें मीन से लेकर मेष राशि तक का कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
Tarot horoscope 21 अक्टूबर 2021 Tarot horoscope 21 अक्टूबर 2021

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

मेष- Two of cups
कोई भी काम गुप्त रूप से करने से आपको आशातीत सफलता मिलेगी. कोई बहुत ही मुश्किल काम अचानक ही संभव हो जाने से मन में प्रसन्नता और सुकून रहेंगे.
उपाय: विष्णु सहस्रनामा का पाठ करें. 

वृष- The Fool
किसी भी तरह की यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि कोई भी सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना नहीं है. बल्कि नुकसान की स्थिति बन रही है. तनाव हावी ना होने दें, इसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा.
उपाय: साबूत हल्दी भगवान विष्णु पर अर्पित करें.

Advertisement

मिथुन- page of wands
कार्यक्षेत्र पर ध्यान रखें कि सहयोगी और कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना हो. साझेदारी के बिजनेस में भी आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. नौकरी पेशा लोगों का उच्च अधिकारियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा.
उपाय: ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें.

कर्क- Reverse of Tower
काम में बदलाव संबंधी जो नीतियां बनाई हैं, वे सकारात्मक साबित होंगी. कार्य प्रणाली में भी सुधार आएगा. नौकरी पेशा लोगों के ऊपर आज अत्यधिक कार्यभार रह सकता है.
उपाय: धार्मिक पुस्तकों का दान करें.

सिंह- king of cups
कारोबार में वृद्धि होगी. निवेश इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे. पारिवारिक सहयोग मिलने से प्रसन्नता, उत्साह व संतुष्टि रहेंगे. कुसंगति से बचें. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.
उपाय: सतनजा दान करें.

कन्या- five of wands
किसी भी योजना को बनाते समय दूसरों के निर्णय को ज्यादा प्राथमिकता ना दें. अन्यथा आप किसी के बहकावे में आ सकते हैं. अपने भाइयों अथवा नजदीकी संबंधियों के साथ आज किसी तरह के वाद-विवाद की भी स्थिति बन रही है.
उपाय: अन्न का दान करें.

Advertisement

तुला- nine of swords
व्यवसाय में अभी गतिविधियां पहले जैसी ही चलेंगी. ज्यादा सुधार आने की उम्मीद नहीं है, लेकिन धैर्य और संयम से आप व्यवस्था को उचित बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे. नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान दें कि फाइल वर्क में गलती होने की आशंका है.
उपाय: ॐ मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक- knight of pentacles
सामाजिक दायरा बढ़ेगा. तथा आपके व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. अगर कोर्ट के संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, तो फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है. बच्चों तथा परिवारजनों के साथ शॉपिंग और मनोरंजन में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा.
उपाय: केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें.

धनु- The Strength
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. बुद्धि का प्रयोग करें. नौकरी में प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी.
उपाय: श्री कृष्णा जी को बांसुरी अर्पित करें.

मकर- the chariot
आर्थिक पक्ष को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है. कुछ लोग आपकी उपलब्धियों से जलन करते हुए आपकी मानहानि करने की कोशिश करेंगे. इसलिए इन सबकी तरफ से चौकन्ना रहना जरूरी है.
उपाय: विष्णु चालीसा का पाठ करें.

कुम्भ- The sun
किसी भी कार्य में दिल की बजाय दिमाग की आवाज को प्राथमिकता दें. आपको नई संभावनाएं मिलने वाली है. अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखकर काम करने से आपकी बहुत सी परेशानियों का हल निकलेगा.
उपाय: बच्चों को किताबें दान करें.

Advertisement

मीन- six of pentacles
अपनी वस्तुएं, दस्तावेज आदि संभालकर रखें. क्योंकि चोरी होने या खोने की स्थिति बन रही है. अगर घर के रखरखाव और साज-सज्जा संबंधी योजनाएं बन रही है तो बजट का ध्यान रखना जरूरी है. अन्यथा लोन लेने जैसी स्थिति भी बन सकती हैं.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement