सिंह (Leo):-
Cards:- Knight of Pentacles
किसी को दिया पैसा अटक सकता हैं.अचानक से सभी कार्य रुके हुए महसूस हो रहे है.समय पर किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है.व्यवसाय को शुरू करने को लेकर चिंतित हो सकते हैं.व्यवसाय को शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.फिर भी व्यवसाय को शुरू करने में रुकावटें आ रही है.लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं.हो सकता हैं,कि रास्ते में आने वाली बाधाएं और चुनौतियां आपके आत्मविश्वास को डिगा दें.लेकिन फिर भी धैर्य,संयम और शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा.कार्यों को लापरवाही और जल्दबाजी से न करें.जल्द ही कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती नजर आएगी.कार्य में आ रहे जोखिम उठाना आपको पसंद नही है.फिर भी जोखिम भरे कार्यों का सामना करने की कोशिश करें.नए विचारों को लेकर कार्य करने की जगह पहले से चला आ रहा रास्ता बेहतर प्रतीत होता है.किसी भी परेशानी का सामना करने का डर और कार्य के प्रति आलस्य आपके लक्ष्य को आपसे दूर कर सकता हैं.पूर्ण धैर्य के साथ हर कार्य को समय से पूरा करना आवश्यक है.अन्यथा उस कार्य का कोई महत्व नहीं रह जाता है.
स्वास्थ्य: किसी स्वास्थ्य समस्या से लंबे समय से ग्रस्त है.उससे निजात पाने का रास्ता नजर आ सकता हैं.पेट के दर्द को लेकर चिंता बढ़ सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: खुद की जमा पूंजी कही अटकी हो सकती है.पैसे को लेकर परेशानी चल रही है.व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखे.
रिश्ते: किसी रिश्ते में लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं.प्रिय के साथ मुलाकात हो सकती हैं.
दिशा भटनागर