मकर (Capricorn):-
Cards :- The Lovers
लंबे समय से कार्य में व्यस्तता के चलते प्रिय का गुस्सा सहन करना पड़ सकता हैं.सामने वाला आपके साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहता हैं.और आप कार्य की अधिकता के चलते उसकी भावनाओं को नजरअंदाज कर सकते हैं.किसी मित्र ने साथ किसी नए व्यवसाय को साझेदारी में करने की योजना बना रहे हैं.दोनों के बीच का सामंजस्य इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक रहेगा.इस बात के लिए दोनों निश्चिंत है.जीवनसाथी के साथ कुछ तनाव महसूस कर रहे हैं.आपस में बातचीत कर उस तनाव को कम करने के प्रयास कर सकते हैं.हो सकता हैं कि कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ अपने कोई गलत हरकत कर दी हो.जिसके चलते उच्च अधिकारियों के सामने आपकी शिकायत जा सकती हैं.अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें.अगर कोई मजबूरीवश आपके साथ समय व्यतीत नहीं कर पा रहा हैं.तो उस पर क्रोधित होने की जगह उसकी मजबूरी को समझने का प्रयास करें. यहीं दोनों के बीच के रिश्ते को और अधिक मधुर बनाएगा.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य बेहतर रह सकता हैं.गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें .उचित खान-पान और नियमित दिनचर्या इस समय बेहतर साबित होगी.
आर्थिक स्थिति: कहीं से अचानक धन की प्राप्ति होने से मन काफी उत्साहित है.व्यापार विस्तार से आर्थिक लाभ की संभावना बन सकती है .किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल रहा है.
रिश्ते: रिश्तों को जबरदस्ती से बांधकर न रखें.हो सकता हैं,कि ये बंधन किसी को चुभ रहे हो.पति पत्नी अपने बीच की अनबन को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं.
दिशा भटनागर