कर्क (Cancer):-
Cards:- Three of cups
काफी समय से आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत को लेकर संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे. हालांकि आप सभी तरह की परिस्थितियों का सामना पूरी निष्ठा से करने में सक्षम है.फिर भी वक्त की प्रतिकूलता आपको मेहनत का सही प्रतिफल नही दे पा रही थी.जल्द ही आपके लिए वक्त अनुकूल होता नजर आएगा.आपके द्वारा किए गए प्रयास आपके उच्च अधिकारियों को काफी हद तक आपकी क्षमता और ऊर्जा को प्रदर्शित कर रही है.आप पूरे जोश और जुनून से आपके कार्यों में अच्छी सफलता को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं.आपके कार्यों में पहले से काफी तेजी आने लगी है.अपनी उपलब्धियों को अपने परिजनों और मित्रों के साथ मिलकर जश्न की तरह मनाने की इच्छा रख रहे है.आपका कोई प्रिय काफी समय से आपसे नाराज चला आ रहा था.आपने पूर्व में भी उससे मनाने की काफी कोशिश की,पर वो अपनी जिद्द के चलते किसी को बात सुनना ही नहीं चाह रहा.अब उसने सभी स्थितियों को सुधारने की पहल की है.आप उसके साथ अपने रिश्ते की पुनः शुरुआत को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: किसी पुरानी बीमारी के लक्षण फिर से उभारने लगे हैं.बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवाई ना लें.
आर्थिक स्थिति: मित्रों के साथ काफी समय से चलता हुआ लेनदेन अब परेशानी करने लगा हैं.मित्रों से उधार वापस मांगना अच्छा नहीं लगता हैं.
रिश्ते: मित्र की बहन को लेकर बनी मधुर भावनाओं को अपनी माता से कह सकते हैं.आपकी इच्छा उससे विवाह करने की हो रही हैं.
दिशा भटनागर