धनु (Sagittarius):-
Cards:-Justice
आप जानते हैं कि आप अपने कार्य क्षेत्र में सही है. और आप पर जिस भी तरह की आरोप लगाए गए हैं. वह सच नहीं है, तो आपको व्यर्थ में इतनी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब आप सही हैं. तो इस चीज का विश्वास रखें, कि न्याय आपके ही पक्ष में होगा. उन लोगों को हार मिलेगी. जो आपके खिलाफ निरर्थक आरोप लगा रहे हैं. आपके आसपास आपसे ईर्ष्या करने वाले लोगों की कमी नहीं है और वह समय-समय पर आपको अपमानित करने के लिए कुछ ना कुछ प्रयास करते रहते हैं.
आपको सलाह दी जाती है कि आप उनके प्रयासों को अपनी सोच समझ से सफल कीजिए और साथ ही किसी भी सहयोगी के साथ अपने ऐसे सहयोगी की बात पर विचार विमर्श नहीं कीजिए. जो आपको पसंद नहीं करता है. आपके लिए किसी के भी विषय में बात करना कब आपके खिलाफ हो जाए, आपको नहीं पता.
दिशा भटनागर