Tarot Rashifal 21 June 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 21 June 2025 Mithun(Gemini): आप अपने गुरु और बड़े बुजुर्ग लोगों का हमेशा सम्मान करते है. किसी अनुभवी या गुरु की सलाह से कार्य क्षेत्र में आ रही समस्या का निराकरण हो सकता हैं. उच्च अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त हो सकती हैं.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Hierophant

किसी नए कार्य को शुरू करते समय कार्य की सफलता को  लेकर थोड़ा सा डर लग सकता हैं. जल्द ही आपके कार्य में जल्द ही सफलता मिलती दिखाई दे सकती हैं. आप अपने इष्ट देव में काफी आस्था और श्रद्धा रखते है. जीवन में आप भाग्य से ज्यादा कर्म को महत्व देते आए है. आप कार्य को ईमानदारी और लगन से करने में विश्वास रखते आए है. और परिणाम को आप अपने ईश्वर पर छोड़ देते हैं. यही आपकी सकारात्मकता और श्रद्धा पूर्ण सोच आपके कार्यों को सफल बना देती है. आपके घर परिवार में किसी धार्मिक आयोजन की तैयारी हो  सकती हैं. धैर्य और संयम के साथ अपने विचारों को अपने लक्ष्य तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते है. आप अपने गुरु और बड़े बुजुर्ग लोगों का हमेशा सम्मान करते है. किसी अनुभवी या गुरु की सलाह से कार्य क्षेत्र में आ रही समस्या का निराकरण हो सकता हैं. उच्च अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त हो सकती हैं. इस बात से मन काफी प्रफुल्लित रह सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : परिवार के बड़े सदस्य की गिरती तबीयत से काफी चिंता हो सकती हैं. आंखों से संबंधित किसी भी परेशानी को अनदेखा न करें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आता नजर आ सकता हैं. किसी नई दुकान को खरीद सकते है. कर्ज से मुक्ति मिल सकती हैं. 

रिश्ते : शक और क्रोध के चलते प्रेम सम्बन्ध में कड़वाहट बढ़ चुकी है. दोनों एक दूसरे से बात करने को भी तैयार नहीं है. पिता के साथ कही घूमने जाने की योजना बन सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement