धनु (Sagittarius):- Cards:- The Moon
पूर्व में घटित कुछ यादें और लोग आपको याद आ सकते हैं. इन लोगों की आपको लेकर गलत सोच के कारण आपने कई कार्यों में काफी नुकसान उठाया है. किसी गलत फैसले ने जीवन में काफी पीछे धकेल दिया. आपके कई मित्र आपसे आगे निकल गए और आप अपनी गलती पर अफसोस करते रहे है. विवाह का निर्णय समय पर न लेने से कई अच्छे प्रस्ताव दूर हो गए. समय बीतने पर कई बार सिर्फ समझौता ही करना पड़ता हैं. ये बात अब आपके समझ आने लगी है. परिवार का कोई सदस्य किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में आकर रिश्तों में दरार डालने का प्रयास कर सकता हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने का प्रयास करें. यदि किसी कार्य में जोखिम आ रहा हो, तो अभी कार्य को थोड़ा समय के लिए रोक दें. पुनः सभी परिस्थितियों का आवश्यक जायज़ा लेकर आगे बढ़े. जानकर जोखिम उठाने के प्रयास बेवकूफी होगी. संतान की उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत है. बुरे संगत से दूर रहने का प्रयास करें. कुछ लोग आपके सरल व्यवहार का फायदा उठा सकते हैं.
स्वास्थ्य: धूम्रपान के चलते स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका है. गर्भवती महिलाएं अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: इस समय किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करें. हो सकता है कि सामने पैसों को लौटने की नीयत न रखता हो.
रिश्ते: ननिहाल से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. मित्रों के साथ कही घूमने जा सकते है.
दिशा भटनागर