टैरो राशिफल 20 मई 2025: जानिए आज कैसा रहेगा तुला राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot horoscope 20 मई 2025: तुला राशि वाले कार्य क्षेत्र में व्यस्तता के चलते प्रिय को समय न दे पाने की अपनी मजबूरी को प्रिय को समझा सकते हैं. हालांकि, अभी वो किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है. इस समय आपका किसी बात को लेकर सख्ती से मना कर देना उसको नाराज कर सकता है.

Advertisement
टैरो तुला राशिफल टैरो तुला राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

तुला (Libra):- Cards:- Five of cups
कार्य क्षेत्र में व्यस्तता के चलते प्रिय को समय न दे पाने की अपनी मजबूरी को प्रिय को समझा सकते हैं. हालांकि, अभी वो किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है. इस समय आपका किसी बात को लेकर सख्ती से मना कर देना उसको नाराज कर सकता है. कार्य क्षेत्र में लगातार चल रहे अधिकारियों के तबादलों ने सभी को परेशान कर रखा है. कुछ परेशानियों के चलते आप कार्य क्षेत्र में बदलाव चाह रहे है. कुछ लोगों के दोहरे चरित्र सामने आने से  आप काफी परेशान हो सकते हैं. आपके पास जो है, उन्हें न देख कर जो नहीं है. उसकी कमी महसूस कर सकते है. परिजनों के साथ विवाह को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आपके अंतरजातीय विवाह के चलते सभी लोग काफी नाराज़ है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मिला स्थानांतरण इस विवाद से दूर ले जा सकता है. थोड़ा धैर्य और संयम सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायक रहेगा. लोगों की बातों को सुनकर गुस्सा ना करें.कुछ लोग परेशान करने की नीयत से दूसरों को गुस्सा दिलाते है. ऐसे लोगों की बातों को नजरंदाज करें.

Advertisement

स्वास्थ्य : मानसिक तनाव और थकान काफी हद तक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं. स्थान परिवर्तन करना बेहतर रहेगा.

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय अभी रुका हुआ है.कार्यों में गति धीमी होने के कारण धन की आवक कम हो सकती हैं.

रिश्ते: प्रेम विवाह के बाद भी मन में अकेलापन सा बसा हुआ है.जल्दबाजी में विवाह के फैसले पर पछता सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement