मकर (Capricorn): -
Cards: -knight of swords
विचारों में आ रही उत्तेजना किसी नई कार्य को प्रेरित कर सकती हैं. किसी नए व्यक्ति के आगमन से कुछ नए अनुभव प्राप्त होंगे. जो आगे कार्यक्षेत्र में उन्नति के अन्य अवसर प्राप्त करने में सहयोग कर सकते हैं. जल्दबाजी और लापरवाही स्वभाव से दूर रखने का प्रयास करें. जीवन में आया परिवर्तन काफी अच्छा प्रतीत होगा. नए लोगों का साथ नए नौकरी की प्राप्ति में मदद कर सकता हैं. नए जगह और नए विभाग में खुद को स्थापित करने का प्रयास सफल होगा. जल्द ही सभी के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना सकते हैं. परिवार में कुछ विवादों को अपनी सूझबूझ से निपटने के प्रयास सफल साबित होंगे. ना चाहते हुए भी कुछ बड़ी जिम्मेदारियां को लेकर आगे बढ़ना पड़ सकता हैं. व्यवसाय को लेकर चिंतित है. कार्यों में आ रही रुकावट किसी भी कार्य को करने की रुचि को खत्म करती जा रही है. बातूनी लोगों के साथ वक्त काटते नजर आएंगे.
स्वास्थ्य: जल्दबाजी से उतरते समय पैरों में अच्छी खासी मोच आ चुकी है. जिसके कारण सभी तरह की परेशानियां हो रही है.
आर्थिक स्थिति: पैसों का लेनदेन न करें. पूर्व के अनुभव कुछ अच्छे नहीं रहे है. किसी घर को खरीदने की योजना बना सकते हैं.
रिश्ते: परिवार के साथ लंबे समय बाद अच्छा वक्त बिताते नजर आ सकते हैं. किसी बड़ी खुशखबरी को देकर परिवार के सभी लोगों का मन खुश कर सकते हैं.
दिशा भटनागर