मकर (Capricorn):- Cards:- Knight of cups
खाली समय का सदुपयोग करने के लिए किसी नए कार्य को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. ये कार्य पढ़ाई से संबंधित भी हो सकता हैं. जल्द ही कार्य क्षेत्र की किसी योजना को पूरा करने के चलते कुछ स्थानों की यात्रा करना पड़ सकती हैं. इन यात्राओं में जीवन के अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभव प्राप्त होने की संभावना बनती नजर आ रही है. हमेशा आपके मन में कुछ नया करने की इच्छा जागृति हो हैं. इसी इच्छा के चलते कुछ नए अवसर आपको प्राप्त हो सकते है. कार्य की अधिकता के चलते काफी समय से परिजनों के साथ बेहतर वक्त नहीं गुजार पाए है. किसी अच्छी जगह की यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. जहां सभी परिजनों के साथ कुछ समय आनंद से व्यतीत किया जा सकें. यदि आप विवाह के लिए अच्छा जीवनसाथी काफी समय से तलाश रहे है. तो जल्द ही ये इच्छा पूरी होने की उम्मीद बन रही है. उच्च अधिकारियों द्वारा आपके कार्य को न केवल प्रशंसित किया जाएगा. बल्कि आपके कार्य को पुरस्कृत भी किया जा सकता हैं. किसी भी तरह की चुनौती सामने आने पर अपने कदम पीछे न हटाएं. अपनी सृजनात्मक शक्ति का उपयोग कर परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाकर आगे बढ़ते जाएं.
स्वास्थ्य :यात्राओं के दौरान बाहर के खानपान से पेट संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. कुछ समय बाहर के खानपान से परहेज रखें.
आर्थिक स्थिति: हो सकता हैं, कि किसी नए कार्य में आर्थिक हानि पहुंचे. ऐसे समय अपनी जमापूंजी का प्रयोग कर खुद की इस स्थिति से बाहर निकला जा सकता हैं.
रिश्ते: प्रेम संबंध में कुछ दूरी आ सकती हैं. जिसके चलते मन कुछ उदास रहेगा.
दिशा भटनागर