Tarot Rashifal 19 May 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों की बिगड़ सकती है तबीयत, लेनदेन से बचें

Tarot Rashifal 19 May 2025 Kumbh(Aquarius): किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से दोनों पक्षों की बात सुलझाने की कोशिश करना चाहिए. यदि किसी कार्य की शुरुआत अच्छी होने के बाद भी आपको आगे परेशानी अनुभव हो रही हैं.

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):- Cards:- Judgement

अपने क्रोध पर काबू करके दूसरे की गलती को क्षमा करने का प्रयास करें. ये आपके अच्छे व्यवहार को दूसरे के सामने रखेगा. कार्य क्षेत्र की परेशानियों को खुद पर इतना हावी न होने दें. कि उसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ने लगें. किसी बड़े व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बन सकते हैं. सामने वाली की ईमानदारी और समझदारी ने आपको काफी प्रभावित किया है. पिता के साथ संपत्ति को लेकर कुछ बहस हो सकती हैं. कोशिश करें कि इस विवाद को ज्यादा बढ़ने न दें. किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से दोनों पक्षों की बात सुलझाने की कोशिश करना चाहिए. यदि किसी कार्य की शुरुआत अच्छी होने के बाद भी आपको आगे परेशानी अनुभव हो रही हैं. तो किसी से मदद लेकर अपनी परेशानियों का समाधान ढूंढ सकते हैं. कार्यों को पूरा करने में जल्दबाजी और लापरवाही ना बरतें. कोशिश कर सभी परिस्थितियों का धैर्य और शांति से सामना करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सजग रहें. परेशानी छोटी हो या बड़ी. समय पर उपचार अवश्य करें. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक सामान्य रहेगी. किसी को अभी धनराशि उधार न दें. 

रिश्ते: प्रिय के साथ किसी बात पर हुआ विवाद दोनों के बीच दूरी ला सकता हैं. अगर संभव हैं, तो बातचीत जरूर करें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement