Tarot Rashifal 19 june 2025 Tula (Libra): कार्यक्षेत्र में नए पद की प्राप्ति संभव है, उधार लेन-देन से बचें

Tarot horoscope 19 june 2025: प्रिय के परिवार के किसी उत्सव में शामिल हो सकते हैं. प्रिय से विवाह की इच्छा उसके परिजनों के सामने रखने का प्रयास करेंगे. अपने परिजनों से अपने प्रेम संबंध और शादी के बारे में बात कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में नए पद की प्राप्ति की संभावना हैं. 

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

तुला (Libra):-
Cards:- Page of Cups 

रिश्तों को निभाने की समझ अभी आप में नहीं हैं. जिसके चलते कुछ बने बनाए रिश्ते बिगड़ सकते हैं. अपने मुंह अपनी तारीफ करने की आदत सामने वाले के लिए मजाक बन सकती हैं. ध्यान रखें कि सामने कौन है. और क्या बात करना चाहिए. जरूरत से ज्यादा मीठा बोलने वालों से थोड़ा सजग रहें. आपका कोई करीबी आप पैसों से संबंधित किसी जाल में फंसा सकता हैं. यदि ऐसी बात सामने आए. तो लालच में पड़कर बिना सोचे समझे कहीं भी धन राशि का निवेश न करें.

Advertisement

कुछ लोगों की ईर्ष्या आपके किसी कार्य को खराब कर सकती हैं. आने वाले अवसर प्राप्त करने में भी कुछ अवरोध हो सकते हैं. कोशिश करें कि अपनी योजनाएं ज्यादा लोगों से साझा न करें. प्रिय के परिवार के किसी उत्सव में शामिल हो सकते हैं. प्रिय से विवाह की इच्छा उसके परिजनों के सामने रखने का प्रयास करेंगे. अपने परिजनों से अपने प्रेम संबंध और शादी के बारे में बात कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में नए पद की प्राप्ति की संभावना हैं. 

स्वास्थ्य:नदी के किनारे यदि आप कार्य कर रहे हैं. तो ध्यान रखें कि पानी के ज्यादा नजदीक न जाएं. 

आर्थिक स्थिति: किसी कार्य के लिए सामने वाले ने पैसे उधार लिए थे. समय बीतने पर भी उसने अभी तक थोड़ी सी रकम भी वापस नहीं की हैं. 

रिश्ते: मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता हैं. संतान के साथ उसके शिक्षा संस्थान जाने की तैयारी कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement