Tarot Rashifal 19 june 2025 sagittarius (dhanu): नया घर या वाहन खरीद सकते हैं, संपत्ति से जुड़े लाभ मिलेंगे

Tarot Rashifal 19 june 2025 sagittarius: नया घर या नया वाहन खरीदने पर विचार कर सकते हैं. अपने व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए अपने मित्र से सहायता मांग सकते हैं. दोनों साथ मिलकर व्यवसाय को दूरस्थ स्थान तक ले जाने की योजना बना रहे हैं. किसी व्यक्ति से लंबे समय के बाद मुलाकात हो सकती है.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The World

जीवन में संतुलन बहुत आवश्यक होता हैं. किसी एक स्थिति या पक्ष को ज्यादा महत्व देना. किसी दूसरे पक्ष को खराब कर सकता हैं. किसी एक कार्य की सफलता के बाद अब नए कार्य की शुरुआत हो सकती हैं. ये समय खुशियों से भरा हुआ हैं. नए मित्र,नए अवसर और नए संबंध बन सकते हैं. विदेश यात्रा की इच्छा भी पूरी हो सकती हैं. परिवार में लंबे समय के बाद किसी नन्हें मेहमान के आगमन को सूचना मिल सकती हैं.

Advertisement

नया घर या नया वाहन खरीदने पर विचार कर सकते हैं. अपने व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए अपने मित्र से सहायता मांग सकते हैं. दोनों साथ मिलकर व्यवसाय को दूरस्थ स्थान तक ले जाने की योजना बना रहे हैं. किसी व्यक्ति से लंबे समय के बाद मुलाकात हो सकती है. आप दोनों एक दूसरे की कठिन परिस्थितियों में अपनी सलाह से मदद करते आएं हैं. अचानक से उसका आपके सामने आना आपको भाव विभोर कर सकता हैं. 

स्वास्थ्य: लंबे समय से पिता किसी बीमारी से गस्त थे. अब उनकी ये बीमारी खत्म होती नजर आ रही है. 

आर्थिक स्थिति: किसी पुरानी संपत्ति के बिकने से अच्छी खासी धनराशि परिजनों की तरफ से मिल सकती हैं. स्वर्ण आभूषण खरीदने की सोच बना रहे है. 

रिश्ते: किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं. ये मुलाकात किसी नए संबंध को लेकर आ रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement