कर्क (Cancer):-
Cards :- Ace of Pentacles
रुके हुए सभी कार्यों में तेजी आ सकती हैं. पैसों की परेशानी अब दूर नज़र आ रही हैं. जीवन में सुखद बदलाव आते नजर आ सकते हैं. ऐसा महसूस करेंगे,जैसे कि किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद आपके ऊपर है. सभी कार्यों में आ रही तेजी आपके शीघ्र ही सफलता के पायदान तक ले जायेगी. धन की आवक भी अच्छी होने लगेगी. कार्य क्षेत्र या व्यवसाय में आ रही बाधाएं का समाधान मिल सकता हैं. किसी बड़े धनिक घर से शादी का प्रस्ताव आ सकता हैं. यदि किसी समारोह का आयोजन में होने वाला खर्च भी आसानी से पूरा हो करेगा.
नौकरी में परिवर्तन के साथ अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता हैं. किसी नए व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव अपने परम मित्र से प्राप्त हो सकता हैं. इस प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. किसी नए घर को खरीदने की योजना पैसों की वजह से रुकी हुई थी. अब वह भी पूरी होती नजर आएगी. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों के अच्छे अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य : पूर्व में लगी किसी चोट के चलते किसी बड़ी शल्य चिकित्सा को करना पड़ सकता है. रात के समय वाहन सावधानी से और नियंत्रित गति से चलाए.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति तो अब बेहतर हो रही है. कहीं से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
रिश्ते : मित्रों के साथ भ्रमण की तैयारी करेंगे. परिवार के किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा.
दिशा भटनागर