टैरो राशिफल 18 मई 2025: मिथुन वालों को निवेश से रहना होगा सावधान, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 18 मई 2025: अपने सोचने के तरीके में बदलाव लाइए. अपने सहयोगियों के साथ मिलजुल कर काम करने का प्रयास करें.  हमेशा लोगों से दूर रहने की आदत को बदलें.  जब तक आप अपने मन की बातों को दूसरों को सामने नहीं रखेंगे.  तब तक कोई भी आपके साथ कार्य करने में खुद को अच्छा महसूस नहीं करेंगे.

Advertisement
Gemini Tarot Horscope Gemini Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Hermit

यदि किसी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है.  तो परेशान होने की जगह अपने मन और बुद्धि को स्थिर कर आत्म अवलोकन कीजिए. शांत मन उस समस्या का सही समाधान ढूंढने में प्रयास करेगा.  अपने सोचने के तरीके में बदलाव लाइए. अपने सहयोगियों के साथ मिलजुल कर काम करने का प्रयास करें.  हमेशा लोगों से दूर रहने की आदत को बदलें.  जब तक आप अपने मन की बातों को दूसरों को सामने नहीं रखेंगे.  तब तक कोई भी आपके साथ कार्य करने में खुद को अच्छा महसूस नहीं करेंगे.  किसी भी निर्णय को लेने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं का अच्छे से अवलोकन करें. ऐसा ना हो, कि आगे चलकर आने वाली रुकावटें आपको बड़ी जोखिम में डाल दें.  किसी भी बात का पूर्वाग्रह पहले से सोच के न रखें . सामने आ रही परिस्थितियों के अनुसार अपने कार्यों में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. और कार्य को सफलता के नजदीक पहुंचाएं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कुछ दिनों से हो रहे आधा सीसी के दर्द से परेशान हो सकते हैं. घरेलू उपचार करने की जगह किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह लेना बेहतर होगा. 

आर्थिक स्थिति: रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.  किसी बड़े से कीमती उपहार मिलने की उम्मीद है. 

रिश्ते: कुछ रिश्ते आपके करीब आ जाते हैं. वो आप समझ ही नहीं पाते. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement