Tarot Rashifal 18 june 2025 Singh (Leo): आपके खिलाफ कुछ लोग षड्यंत्र कर सकते हैं, सावधानी बरतें

Tarot Rashifal 18 june 2025 Singh: किसी पर ज्यादा विश्वास आपको परेशानी में डाल सकता हैं. कार्यक्षेत्र में आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र कर सकते हैं. सावधानी और सजगता आपके लिए आवश्यक है. अपनी बातों को बहुत ज्यादा साझा ना करें. किसी के साथ आपका मतभेद गहरा हो सकता हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards :- Five of swords

जब से कार्य करना शुरू किया है. तब से आज तक सही कार्य को ही तवज्जो देते आए है. लेकिन अभी जिस कार्य को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील है. उसमें सफलता प्राप्त करना काफी कठिन नजर आ रहा है. मन के किसी कोने में कार्य को अनैतिक तरीके से सफलता प्राप्त करने की सोच बनाने लगी है. गलत तरीके से जीत हासिल करने की कोशिश भविष्य में ग्लानि और निराशा के ओर ले जा सकती हैं. किसी भी अनैतिक साधन से किया गया कार्य भले ही अभी जीत दिला दे. पर आगे परेशानी भी उत्पन्न कर सकता हैं. किसी के साथ प्रेम संबंध में तर्क वितर्क होने से नाराजगी बढ़ सकती हैं.

Advertisement

किसी पर ज्यादा विश्वास आपको परेशानी में डाल सकता हैं. कार्यक्षेत्र में आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र कर सकते हैं. सावधानी और सजगता आपके लिए आवश्यक है. अपनी बातों को बहुत ज्यादा साझा ना करें. किसी के साथ आपका मतभेद गहरा हो सकता हैं. और आपको अपने पहल करने पर अफसोस हो. किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व अच्छे से सोच विचार करें. सभी परिस्थितियों से मुक्त होकर आगे के संघर्ष के लिए योजना बनाए. 

स्वास्थय : स्वास्थय को लेकर चिंतित रह सकते हैं. किसी बड़ी बीमारी की आशंका से आप परेशान रह सकते हैं. शरीर में थकान और कमजोरी महसूस करेंगे. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. किसी को उधार ना दें. अगर देना ही पड़े तो बिना लिखा पढ़ी के न दें. व्यर्थ धन को खर्च न करें. 

Advertisement

रिश्ते : प्रेम संबंध में शक के कारण रिश्ते में दूरी बन सकती हैं. परिवार में पैसों को लेकर तनाव रह सकता हैं. संबंधो को बेहतर बनाने की कोशिश करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement