Tarot Rashifal 18 june 2025 Kark (Cancer): कीमती वस्तु चोरी होने या खो जाने की संभावना है, सावधान रहें

Tarot Rashifal 18 june 2025 Kark: नौकरी में चल रही राजनीति और पक्षपात से असंतोष बढ़ा सकता हैं. अगर अभी तक आपने सही फैसला नहीं किया है. तो हो सकता हैं कि परिस्थितियों का फैसला आपके विरुद्ध हो जाएं. सत्य से मुंह मोड़ने की जगह उसका सामना करें.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- Two of swords 

किन्हीं दो स्थितियों में खुद को बुरी तरह घिरा हुआ पा रहे है. चारों तरफ अंधेरा सा नजर आ रहा है. कार्यों में किसी तरह की कोई भी गति नही दिखाई दे रही है. अपनी समस्या को अपने प्रियजनों के समक्ष रख सकते हैं. अपने अंतर्मन की आवाज को सुनने और समझने का प्रयास करें. जल्दबाजी और अधीरता से कार्यों को पूरा करने की कोशिश असफल प्रयास बन सकती हैं. इस वक्त जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन स्थापित करना आवश्यक है.

Advertisement

नौकरी में चल रही राजनीति और पक्षपात से असंतोष बढ़ा सकता हैं. अगर अभी तक आपने सही फैसला नहीं किया है. तो हो सकता हैं कि परिस्थितियों का फैसला आपके विरुद्ध हो जाएं. सत्य से मुंह मोड़ने की जगह उसका सामना करें. अगर कोई आपके विरुद्ध कुछ आरोप लगा रहा है. तो उसका सामना करें. पीठ दिखाना समस्याओं को और गंभीर बना सकता हैं. इसलिए पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ निर्णय लेकर आगे बढ़े. 

स्वास्थ्य: किसी के साथ विवाद में शारीरिक चोट लगने की संभावना बन सकती हैं. कीमती वस्तु के चोरी होने या खो जाने को लेकर सावधान रहें. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता हैं. इस वक्त पैसों का लेनदेन न करें. 

रिश्ते: ससुराल पक्ष की तरफ से किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता हैं. मित्रों के साथ भ्रमण की योजना बन सकती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement