टैरो राशिफल 17 मई 2025: शनिवार के दिन मेष वाले विवादों से रहेंगे दूर, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 17 मई 2025: कार्य क्षेत्र में खुद की योग्यता को साबित भी नहीं कर पाएं है. रिश्तों में भी एक तरह की रिक्तता हैं. पर जल्द ही सब कुछ बदलता हुआ देखेंगे. कार्य क्षेत्र में अचानक से प्राप्त सफलता से सब कुछ बेहतर होता नजर आ सकता हैं. परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद भी अब समझौते तक आ गया हैं.

Advertisement
Aries Tarot Horscope Aries Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:- Six of wands

अभी तक आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदियों से जूझ रहे हैं. कार्य क्षेत्र में खुद की योग्यता को साबित भी नहीं कर पाएं है. रिश्तों में भी एक तरह की रिक्तता हैं. पर जल्द ही सब कुछ बदलता हुआ देखेंगे. कार्य क्षेत्र में अचानक से प्राप्त सफलता से सब कुछ बेहतर होता नजर आ सकता हैं. परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद भी अब समझौते तक आ गया हैं. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं. पदोन्नति के साथ स्थानांतरण मिलने की भी संभावना बन सकती हैं. इस सफलता के बाद स्वयं के लिए नए लक्ष्य स्थापित कीजिए. आपकी कामयाबी ने कई लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकती हैं.  ऐसी स्थिति में अपनी संचित धैर्यशक्ति का उपयोग कीजिए. अगर किसी कार्य में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं पा रहे हैं.  ऐसी स्थिति में क्रोधित होने से कोई फायदा नहीं हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी विवाद के चलते हाथापाई हो सकती हैं. थोड़ा सतर्क रहिए. 

आर्थिक स्थिति: नौकरी में पदोन्नति के साथ अच्छी वेतन वृद्धि भी मिल सकती हैं. धन का निवेश सही जगह पर करें. 

रिश्ते: जीवनसाथी का कटु व्यवहार आपको आहत कर सकता हैं. अपने रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement