वृषभ (Taurus):- Cards:- Death
कुछ नए अवसर आगे आ रहे है. ये समय पुरानी यादों से बाहर निकल कर आगे बढ़ने का हैं. जीवन में अचानक से एक बड़ा बदलाव आ रहा है. आने वाला ये बदलाव शुरू में आपके जीवन में अच्छी खासी उथल पुथल मचाएगा. पर कुछ समय बाद सब कुछ आपके अनुकूल होता नजर आ सकता हैं. इस समय ऐसे लोगों से दूर हो सकते हैं. जिनका मकसद आपको नुकसान पहुंचाने का रहा हो. कुछ पुराने मित्रों से संबंध पुनः बेहतर होंगे. प्रिय के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. संतान को लेकर बनी हुई चिंता आपको तनाव दे रही है. जीवनसाथी के साथ अपने संबंध को सामान्य बनाने का प्रयास कर सकते हैं. कोई कीमती वस्तु जो काफी समय पूर्व खो चुकी थी. उसके अचानक से मिलने से खुशी मिलेगी. बार-बार आ रही कुछ छोटी-छोटी परेशानियों से निजात मिलेगी. जो बीत चुका है. उसे भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से माफी मांगेंगे. पूर्व में जिस रिश्ते में अपने व्यवहार के चलते कड़वाहट पैदा की थी. उसको अब पुनः सुधारने का प्रयास कर रहे है. जल्द ही सभी स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी.
स्वास्थ्य: चर्म रोग से निजात पा सकते है. सिर के बालों के झड़ने की समस्या अब सुधार सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी होती दिखाई दे रही है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता हैं.
रिश्ते:प्रेम संबंध और मजबूत हो रहा है. प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
दिशा भटनागर